मजेदार जोक्स: शक की इंतहा तो देखो

शक की इंतहा तो देखो

पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है।

संता : हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी अपने पति के साथ
मायके जाते हुए।
पत्नी: देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ।
संता : क्यों ?
पत्नी : अरे वो मेरे पापा का घर है।
संता : अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है।
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र
का मैदान है जो रोज बिना बात के
महाभारत करती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी :-आपने मुझ में
क्या देख कर शादी की..?
.
संता:- कुछ नहीं बस
बचपन से शौक था बड़े
पंगे लेने का😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पड़ोस की पिंकी को maths में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *