एकता कपूर फटी जींस पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं

‘टीवी की क्वीन’ कही जाने वाली जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक काबिल निर्माता हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज को प्रोड्यूस किया है. छोटे पर्दे पर ज्यादातर हिट सीरियल्स एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने हैं. एक तरफ उनके काम की चारों ओर सराहना होती है, वहीं कई बार पर्सनल रीजंस की वजह से उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है.

फटी जींस में स्पॉट हुईं एकता कपूर

दरअसल, बीती रात यानी 21 दिसंबर 2022 को एकता कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया. वह विराट कोहली (Virat Kohli) के रेस्तरां ‘वन 8’ में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई थीं. पार्टी से जाने के दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान वह ब्लैक कलर की शर्ट के साथ डैमेज डेनिम जींस में नजर आईं.

एकता कपूर हुईं ट्रोल

सोशल मीडिया पर जैसे ही एकता का वीडियो सामने आया, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लोगों ने एकता के जींस को टारगेट किया और उनकी आलोचना करने लगे. एक यूजर ने कहा, “इन गरीब लोगों के पास कभी कपड़े नहीं होते हैं कि अपने जिस्म को ढक कर रखे?” कुछ लोगों ने उन्हें ‘भिखारी’ तक कह दिया. एक यूजर ने कहा, “मुझे लगा कोई भिखारी कैमरे में आ गया.

एकता कपूर के सीरियल्स

एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर प्रोड्यूसर ‘मानो या ना मानो’ सीरियल से की थी. इसके बाद वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘ये हैं चाहतें’, ‘कसम से’ और ‘कसम’ समेत कई सीरियल्स को प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढे –

सर्दियों में ट्राई करें केसर वाली चाय, मासिक धर्म की दिक्कतों में भी मिलती है राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *