टाटा पावर-डीडीएल दिल्ली ने शुरू किया नया व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): दिल्ली में विद्युत वितरण का कारोबार करने वाली टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने पिछड़े तबके के युवाओं में कार्य-कौशल बढ़ा कर उनके लिए रोज़गार अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं अध्यापन केंद्र शुरू किया है।

बवाना इलाके के दरयापुर कलां गांव में स्थापित इस केंद्र में हर वर्ष 650 से ज़्यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया जएगा, जिनमें दरयापुर गांव के युवा और बच्चे शामिल किए जाएंगे। इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार तथा टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य अधिशासी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन विशेष रूप से उपस्थित थे।

कंपनी ने कहा है कि इस केंद्र पर सिलाई, कंप्यूटर की ट्रेनिंग और ब्यूटिशियन आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्र को विकलांगों के अनुकूल बनाया गया है और इसका संचालन विकलांग सहारा समिति दिल्ली के साथ मिलकर किया गया है । यह ट्रेनिंग प्रोग्राम लाभार्थियों के लिए प्लेसमेंट की संभावनाएं सुनिश्चित करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे उन्हें अपना उद्यम शुरू करने का प्रोत्साहन मिले।

इस अवसर पर श्रीयुत श्रीनिवासन ने कहा, “टाटा पावर-डीडीएल समाज के पिछड़े तबके के सामाजिक-आर्थिक विकास में भरोसा करती है। कंपनी युवाओं के लिए अपने साक्षरता एवं वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का विस्तार करना चाहती है। युवा ही हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं।” कंपनी ने दिल्ली में इससे पहले इसी तरह का एक केंद्र बवाना इलाके के जॉन्टी गांव में शुरू किया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मोदी ने केशव मूर्ति के निधन पर शोक व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *