Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात, डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वालीं प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में जितनी सफलता हासिल की है, उतनी लोकप्रियता शायद ही अभी तक किसी एक्ट्रेस के हिस्से आई है. प्रियंका आज इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन गई हैं. प्रियंका ने 2000 में मिस वर्ल्ड का पेजेंट अपने नाम किया था, जिसके बाद उनकी एंट्री फिल्मों में हुई. हालांकि फिल्मों में भी काम पाने के लिए प्रियंका को काफी संघर्ष करना पड़ा.

डायरेक्टर का गला दबाना चाहती थीं प्रियंका

दरअसल, इस शो के होस्ट ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करते-करते कभी ऐसा डायरेक्टर मिला, जिसके बारे में आपको लगा हो कि ऐसी बात कर दी, इसका तो गला दबा दूं. जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था, “हां, एक लड़की होने के नाते काफी बार हुआ है, लेकिन अब मैं बोलूंगी नहीं. मैं भूल जाती हूं इन बातों को.

लेकिन होता है, काफी लोगों के साथ होता है. खासकर क्योंकि मैं ना तो किसी फिल्म बैकग्राउंड से आई हूं और ना ही कोई मेरा गॉडफादर रहा है इस इंडस्ट्री में. जब आप अकेली लड़की होती हैं तो बहुत लोग सोचते हैं कि कुछ भी कर लो. तो वैसा काफी हुआ था. लेकिन मेरे पेरेंट्स ने मुझे काफी अच्छे उसूलों के साथ पला बढ़ाया है”.

वापिस किया साइनिंग अमाउंट

इसके बाद रजत कपूर पूछते हैं कि कभी ऐसा नहीं हुआ किसी ऐसे हादसे की वजह से फिल्म छोड़नी पड़ी हो. जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, “नहीं मैंने छोड़ी भी है. फिल्में छोड़ी है, उन डायरेक्टर्स के साथ कभी काम नहीं किया उसके बाद. मैं सेट से वॉक आउट कर गई हूं. मैं बहुत सेल्फ रेस्पेक्टिंग हूं. मेरे लिए आत्मसम्मान सबसे जरूरी होता है”. इसके बाद प्रियंका ने बताया कि एक बार डायरेक्टर ने बड़ी बदतमीजी से बिना मतलब के एक्सपोज करने को कहा था तो उन्होंने उसकी फिल्म छोड़ दी थी.

यह भी पढे –

Ayesha Jhulka शादी के 19 साल बाद भी आज तक क्यों मां नहीं बनीं , पर्दे से भी हैं गायब!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *