‘एम्पायर मैगज़ीन’ ‘किंग खान’ के नाम एक और खिताब…शाहरुख खान दुनिया के 50 सबसे महान एक्टर्स में शामिल हुए

‘पठान विवाद (Pathaan Controversy) के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है. शाहरुख खान को ‘एम्पायर मैगज़ीन’ के अब तक के 50 महानतम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया है. इतना ही नहीं, शाहरुख खान इस सूची में शामिल होने वाले अकेले भारतीय कलाकार हैं.

50 महानत एक्टर्स में अकेले भारतीय हैं ‘किंग खान’
एम्पायर मैग्जीन ने फरवरी 2023 के अपने अंक के लिए रीडर्स से अब तक के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के लिए वोट करने के लिए कहा और अब इसकी लिस्ट जारी कर दी है. हॉलीवुड स्टार्स टॉम हैंक्स, मार्लोन ब्रैंडो, रॉबर्ट डी नीरो, डेनजेल वाशिंगटन जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं को सूची में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय सिनेमा से एक्टर शाहरुख खान को भी जगह मिली है.

मैग्जीन ने शाहरुख की तारीफ में बांधे पुल
मैगजीन ने शाहरुख की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मिस मार्वल के पसंदीदा फिल्म स्टार शाहरुख खान के पास करीब चार दशकों का हिट करियर है. पूरी दुनिया में उनके अरबों की तादाद में फैंस हैं. अपनी लाजवाब शैली करिश्मा के चलते ही वो ऐसा कर सकते हैं….और लगभग हर जॉनर में सक्सेसफुल हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते.’

शाहरुख के इन किरदारों को मिला स्पेशल नॉमिनेशन
मैग्जीन ने शाहरुख की सुपरहिट फिल्मों में निभाए गए उनके दमदार किरदारों को भी स्पेशल नॉमिनेट किया है. इसमें देवदास (देवदास मुखर्जी), कुछ कुछ होता है (राहुल) और स्वेदश (मोहन भागर्व) जैसे रोल्स शामिल हैं.

ऐसा रहा है बॉलीवुड के बादशाह का करियर
बता दें कि, शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म ‘दीवाना (Deewana)’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ में नेगेटिव रोल्स से वह छा गए, लेकिन दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ) ने उन्हें ‘रोमांस के बादशाह’ के रूप में स्थापित कर दिया था. SRK ने अब तक हिंदी सिनेमा में 3 दशकों तक काम किया है और अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढे –

अगर कभी छोड़नी पड़ी एक्टिंग तो बिजनेस करेंगे शाहरुख खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *