एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल रही हैं. इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी बिजी रहती हैं, जिसकी वजह से अक्सर अनुष्का शर्मा का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. मंगलवार को अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं.

सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा मेकअप रूम में मौजूद हैं. वीडियो को देखने पर आपको पता लगेगा की बिना मेकअप के उनका लुक कितना उम्रदराज लग रहा है. जिसकी वजह से नेटिजंस ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

तो वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘अब अनुष्का शर्मा पहले की तरह नहीं दिख रही हैं.’ एक यूजर ने तो हद ही कर दी और वीडियो में अनुष्का की एक्टिंग को देखकर लिखा है कि- ‘इनको तो एक स्पेशल अवॉर्ड मिलना चाहिए ओवर एक्टिंग के लिए.’ इस तरह से तमाम यूजर्स अनुष्का को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

अनुष्का की फिल्म का सबको इंतजार
सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2008 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अनुष्का शर्मा अब हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में एक मानी जाती हैं. हालांकि बीते 5 साल से अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन आने वाले समय में अनुष्का शर्मा ओटीटी फिल्म ‘चकड़ा एक्स्प्रेस’ में दिखाई देंगी. जिसका इंतजार उनके चाहने वाले बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढे –

अंडे को खाने से तो बहुत से फायदे होते ही हैं साथ ही इसे स्किन पर लगाने से भी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *