बड़े मियां छोटे मियां में काम करेंगे पृत्वीराज सुकुमारन !

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करते नजर आ सकते है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हो गई है। उनका किरदार नेगेटिव शेड लिए होगा।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 17 जनवरी, 2023 से शुरू होगी। शुरुआत में फिल्म को इंडिया में ही शूट किया जाएगा, इसके बाद इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग होगी। फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन और पूरी टीम के साथ शुरू होगा। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को विदेशों में शूट करने की प्लानिंग की है।

यह फिल्म क्रिसमस 2023 पर पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मुन्ना भाई एमबीबीएस के प्रदर्शन के 19 साल पूरे होने पर भावुक हुये बोमन इरानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *