सूडान में वर्ष 1989 में हुए तख्तापलट के लिए जिम्मेदार हूंः पूर्व राष्ट्रपति बशीर

खार्तूम (एजेंसी/वार्ता): सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर बशीर ने मंगलवार को स्वीकार किया कि 30 जून 1989 को हुए सैन्य तख्तापलट के लिए वह जिम्मेदार हैं, जिसके परिणामस्वरूप वह देश की सत्ता में आए थे। अल-अरबिया न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि श्री बशीर ने अदालत में अपनी गवाही के दौरान कहा,“ तीस जून (1989) को जो हुआ था, उसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। मैं जानता हूं कि कबूलनामा सबसे मजबूत सबूत है।”

उल्लेखनीय है कि सूडान में भीषण आर्थिक संकट और लोगों के गिरते जीवन स्तर के बीच विरोध प्रदर्शनों के कारण अप्रैल 2019 में तख्तापलट हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने 30 वर्षों तक देश पर शासन करने वाले श्री बशीर के सत्ता से उखाड़ फेंका था और बाद में भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें जेल में डाल दिया गया।

बशीर 1989 के सैन्य तख्तापलट के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वह सत्ता में आए थे। सूडानी संक्रमणकालीन सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष आयोग बनाया है। सूडान अभियोजक जनरल के कार्यालय ने 1989 के तख्तापलट में शामिल सभी सैनिकों को गिरफ्तार करने का फैसला किया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 178 लोग हुए स्वस्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *