स्नेहा उल्लाल ने किस मजबूरी के चलते छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री, वजह कर देगी हैरान

एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) आप सभी को याद होंगी. जब इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो कई लोगों को इनमें ऐश्वर्या राय की झलक देखने को मिली थी. फिल्मी करियर में स्नेहा अपने अभिनय से तो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाईं लेकिन ऐश्वर्या की तरह उनकी झलक ने जरूर उन्हें पॉपुलर कर दिया. 2015 में एक्ट्रेस ‘बेजुबान इश्क’ में नजर आई थीं लेकिन इसके बाद करीब 6 साल तक वो गायब रहीं, आखिर क्यों उन्होंने फिल्मी पर्दे से इतना लंबा ब्रेक लिया, तो चलिए आपको बताते हैं.

स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने दिया था फिल्मों में ब्रेक

18 दिसंबर 1987 को मशकट में जन्मीं स्नेहा उल्लाल ने 18 साल की उम्र में सलमान खान के साथ ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ से डेब्यू किया था. स्नेहा की ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अपने लुक से उन्होंने जरूर हर किसी का ध्यान खींच लिया. सुनने में तो ये भी आया था कि ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के चलते सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. स्नेहा भाई जान की ही खोज थीं. स्नेहा ने ‘आर्यन’, ‘जाने भी दो यारों’ और ‘क्लिक’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.

गंभीर बीमारी के चलते लिया था फिल्मों से ब्रेक

2015 के बाद स्नेहा ने फिल्मी पर्दे से अचानक दूरी बना ली. एक इंटरव्यू में स्नेहा ने अपने ब्रेक लेने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि लंबी बीमारी से वो जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्हें फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी. स्नेहा को ऑक्टोइम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह वो चार साल तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई थीं. ये ब्लड से जुड़ी एक बीमारी होती है. हालांकि स्नेहा अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. एक्ट्रेस ने साल 2022 में आई फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ से एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी की.

स्नेहा की वापसी ने उनके चाहने वालों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान ला दी.

यह भी पढे –

दूध सेहत के लिए अच्छा है, लेकिन जानिए किन लोगों को कभी भी दूध पीने की गलती नहीं करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *