राम चरण ने दो करोड़ की घड़ी के बाद पहनी इतनी महंगी शर्ट, कीमत सुन दंग रह जाएंगे आप

राम चरण (Ram Charan) के ड्रेसिंग सेंस ने एक बार फिर से हर किसी का ध्यान खींच लिया है. जब फैशन की बात आती है तो एक्टर इसमें कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इस बार उनके शर्ट की कीमत आपके होश उड़ा देगी. जी हां, इंटरनेशनल ब्रांड Dolce & Gabbana की ये ज़ेबरा प्रिंट शर्ट जिसमें एक्टर नजर आ रहे हैं वो दिखने में जितनी खूबसूरत और अटरैक्टिव लग रही है उसकी कीमत उतनी ही आपको हिला देने वाली है.

राम चरण ने पहनी इतनी महंगी शर्ट

राम चरण के इस शर्ट की कीमत 1,73,326 रुपये है. व्हाइट डेनिम जींस के साथ इस शर्ट में अभिनेता बेहद डैशिंग लग रहे हैं. राम चरण फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फैशनेबल एक्टर में से एक हैं. उनके पास जूते, जैकेट से लेकर महंगी घड़ियों तक का जबरदस्त कलेक्शन है जिसके साथ वो कई बार देखे जा चुके हैं. कम ही लोग जानते हैं कि राम चरण के पास महंगी और क्लासिक लक्ज़री घड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन है. हाल ही में एक्टर 2 करोड़ रुपये की अल्ट्रा लग्जरी लिमिटेड ए़डिशन घड़ी पहने एक फोटो में नजर आए थे.

जल्द बनने वाले हैं पिता

टॉलीवुड एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने हाल ही में अपने पेरेंट्स बनने की खबर का ऐलान किया. उपासना प्रेगनेंट है और वो अपनी पहली संतान को 2023 जन्म देंगी. शादी के 10 साल बाद इनके घर पर नन्हा मेहमान आने जा रहा है. राम चरण के पिता और एक्टर चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘आरआरआ’ (RRR) की सफलता के बाद अब राम चरण (Ram Charan) ‘आरसी 15’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी.

यह भी पढे –

थायराइड के बारे में ज्यादातर लोगों को ये गलतफहमियां हैं , कहीं आप भी तो नहीं है इसका शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *