फिल्म रिलीज होने से पहले के प्रेशर पर Bhumi Pednekar ने की बात

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 16 दिसंबर को स्ट्रीम हुई ‘गोविंदा मेरा नाम (Govinda Naam Mera)’ में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ भूमि पेडनेकर भी अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा रही हैं. इसी बीच भूमि पेडनेकर ने फिल्म के रिलीज होने से पहले वाले प्रेशर को लेकर कुछ बाते शेयर कर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

भूमि पेडनेकर का खुलासा

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भूमि पेडनेकर ने फिल्म की रिलीज से पहले होने वाले प्रेशर के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ा प्रेशर होता है और फिर फिल्म चाहे किसी भी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए रिलीज होने जा रही हो और खासतौर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो काफी ज्यादा क्योंकि ये ऐसा प्लेटफॉर्म है कि जिस पर दर्शकों के लिए बहुत सी चीजें मौजूद होती हैं. अगर दर्शकों को बांधे रखना है तो आपकी फिल्म बहुत ही कमाल की होनी चाहिए.’

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस की राय

अपनी बात को जारी रखते हुए भूमि पेडनेकर ने आगे कहा कि ‘डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का प्यार पाने के लिए शेरशाह की तरह हमलावर होना होगा तब आपको ओटीटी पर सफलता मिल सकती है.’ आपको बता दें की भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा मेरा नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

‘गोविंदा मेरा नाम’ के बारे में

शशांक खेतान (Shashank Khaitan) के द्वारा डाएरेक्ट की हुई इस फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने विक्की कौशल की वाइफ का किरदार निभाया है. इसके अलावा भूमि अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं.

यह भी पढे –

आप भी बाल झड़ने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो ये टेस्ट जरूर करवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *