पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ मध्यप्रदेश में पुतला दहन

भोपाल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन कर श्री भुट्टो का पुतला दहन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी में कार्यकर्ताओं के साथ श्री भुट्टो का पुतला दहन किया। बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जबलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग की उपस्थिति में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्री भुट्टो का पुतला दहन किया। भोपाल में पुरानी विधानसभा चौराहा स्थित एमवीएम ग्राउंड के पास युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय पाटीदार के नेतृत्व में श्री भुट्टो के खिलाफ पुतला दहन किया गया। जिसके पश्चात पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

इसके अलावा उज्जैन, सतना, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, सीहोर, इंदौर, छतरपुर, झाबुआ, मुरैना, मंदसौर, अशोकनगर के स्थानीय गांधी पार्क चौराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो में खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: एसआईए ने जब्त की जमात की 100 करोड़ की सम्पत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *