AUS vs SA 1st Test: पहले दिन गिरे 15 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने ट्राविस हेड के 78 नाबाद

ब्रिसबेन (एजेंसी/वार्ता): ऑस्ट्रेलिया ने ट्राविस हेड (78 नाबाद) के आक्रामक अर्द्धशतक और स्टीव स्मिथ (36) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शनिवार को पांच विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिये। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 152 रन पर ऑलआउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अब सिर्फ सात रन से पीछे है।

हेड जब बल्लेबाजी करने उतरे तब ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। गेंदबाजों के लिये मददगार विकेट पर हेड ने प्रत्याक्रमण शुरू किया और 23वें ओवर में लुंगी एनगिडी के खिलाफ 15 रन जोड़े।

स्मिथ ने संयमपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए हेड का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी हुई। स्मिथ ने 68 गेंदें खेलकर तीन चौकों के साथ 36 रन बनाये, जबकि हेड 77 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बना चुके हैं। दिन का खेल खत्म होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने स्मिथ और नाइट वॉचमैन के रूप में पिच पर उतरे स्कॉट बोलैंड (एक) को आउट करके मैच में कुछ हद तक वापसी कर ली, हालांकि हेड अब भी विकेट पर मौजूद हैं। इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और प्रोटियाज को 48.2 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने सर्वाधिक 64 रन बनाये, जबकि टेम्बा बावुमा ने 38 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नेथन लायन ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि पैट कमिंस और बोलैंड को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ बाबर-सलमान के अर्द्धशतक, पाकिस्तान ने बनाये 304

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *