पेरू की कांग्रेस ने समय से पहले चुनाव कराने वाले विधेयक को खारिज किया

लीमा (एजेंसी/वार्ता): पेरू की कांग्रेस ने देश भर में जारी विरोध के बीच वर्ष 2026 से दिसंबर 2023 तक आम चुनाव कराने के विधेयक को खारिज कर दिया।इस बीच विधायी संविधान आयोग के अध्यक्ष हर्नान्डो गुएरा ने विधेयक पेश किया और समझाया कि यह विधेयक चुनावी सुधार करने का “पर्याप्त समय” देगा। हालांकि यह आश्वासन व्यापक रुप से कांग्रेस की आम सहमति हासिल करने में विफल रहा।

यह प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक 87 मत प्राप्त करने में विफल रहा और इस विधेयक के पक्ष में 49 मत प्राप्त हुए, जिसमें 33 विरोध और 25 मतदान से अनुपस्थित रहे। पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो 7 दिसंबर को हटाये जाने और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने और उनकी जगह लेने के लिए उपराष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रव्यापी राजनीतिक अशांति के बीच बिल पेश किया गया था।

आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, बोलुआर्टे के इस्तीफे, कांग्रेस के बंद, कैस्टिलो की रिहाई और समय से पहले चुनाव की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में रविवार से अब तक एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं। प्रदर्शनकारी पुलिस थानों को आग के हवाले कर चुके हैं,पेरु के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके हवाई अड्डों की पहुंच को रोक रहे है जिससे विदेशी पर्यटक वहा फंस गये हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पेरू में विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन की मौत और 52 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *