टी-20 दृष्टिबाधित विश्वकप: जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

बेंगलुरू (एजेंसी/वार्ता): तीसरे टी-20 दृष्टिबाधित विश्वकप के फाइनल में पहली बार पहुंचे बांग्लादेश के खिलाफ भारत जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। दोनो टीमो के बीच मुकाबला शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जिसका सीधा प्रसारण सुबह 1030 बजे डीडी स्पोर्टस चैनल में किया जायेगा।

मौजूदा विश्वकप में भारतीय टीम का अभियान अब तक अजेय रहा है वहीं बांग्लादेश को राउंड राेबिन मैचों में भारत और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में बुधवार को श्रीलंका को हरा कर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी जबकि भारत ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

भारत इससे पहले हुये दो विश्वकप का विजेता रहा है। दोनो ही विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह उसकी जीत की हैट्रिक होगी। मौजूदा विश्वकप में भारत अब तक हुये सभी मैच जीता है। भारत की बल्लेबाजी पूरे फार्म में है। टीम ने दो बार 300 से ऊपर का स्कोर किया है। पिछले सेमीफाइनल में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 337 रनो का विशाल स्कोर खडा किया था।

भारत के हरफनमौला सुनील रमेश मौजूदा विश्वकप में न सिर्फ दो शतक जड़ चुके हैं वहीं वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कप्तान अजय कुमार रेड्डी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रणजी: महाराष्ट्र ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *