देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): देश में पिछले 24 घंटे में केवल चार राज्यों में कोरोना के सक्रिय नए मामले सामने आए और 33 अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या घटी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह आठ बजे तक 219.99 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 3,691 रह गयी है।

सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और इसी अवधि में कोरोना के संक्रमण से 238 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,41,255 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे मृतकों की संख्या 5,30,663 पर स्थिर है। कोरोना मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के तीन और सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,515 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,519 पर स्थिर बनी हुई है।

केरल में सबसे अधिक 30 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,464 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,450 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,527 है। इसके अलावा बिहार में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या सात और अरुणाचल में सक्रिय मामले की संख्या एक है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नौ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घट कर 1,393 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,930 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 तक पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में 23 सक्रिय मामले घटकर अब 170 रह गये हैं। इस दौरान 45 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,695 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,409 पर स्थिर है। ओडिशा में कोरोना के चार मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 105 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 13,27,198 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 9205 पर बरकरार है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 99 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 21,04,336 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 23633 पर बरकरार है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के 44 और मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 25 रह गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,66,436 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 11,043 पर स्थिर है।

बिहार में सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ ही इन मामलों की संख्या सात हो गयी है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 8,39,053 और मृतकों की संख्या 12,302 पर स्थिर बनी हुई है। राहत की बात यह है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर एवं नागर हवेली दमन एवं दीव, लक्षद्वीप तथा झारखंड और नागालैंड में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा राहत की बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 33 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मामले में गिरावट दर्ज की गयी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार जहरीली शराब त्रासदी: एसआईटी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *