मजेदार जोक्स: संता ने शौक-शौक में व्रत रख लिया

संता ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
संता ( पत्नी से ) – देखो सूरज डूब चुका है, अब खाना खाते है।
पत्नी ( रमेश से ) – नहीं जी।
संता – देखो डूबा या नहीं
पत्नी – नहीं जी…
संता – लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर: बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है?
संता : खिड़की से।
टीचर: क्या मतलब?
संता : दीदी ​कल ही एक लड़के से कह रही थी-
जान, खिड़की से निकल जाओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
ये संता तो कभी पास नहीं होगा..
..
एक दिन की बात है संता
अपने दोस्त के साथ सिनेमा हाल मेँ फिल्म देखने गया …
..
फिल्म देखते-2 बार बार
टायलेट जाता
बैठता फिर जाता ..
..
अब उसके दोस्त को गुस्सा
आ गया और वो संता से
बोला- साले तुझे चैन नहीँ है क्या
जो बार बार जाता है ?
..
संता धीरे से बोला- यार “चैन” तो है
पर साली खुल ही नहीँ रहीँ यार !!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपको मेरी सुंदरता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *