इस वजह से Bigg Boss 16 पर फूटा Abdu Rozik के मैनेजर का गुस्सा

पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के हालिया एपिसोड में अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने अपनी क्रश निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के बर्थडे पर सरप्राइज दिया था. उन्होंने बॉडी पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘आई लव निम्मी’ लिखवाने की बात साजिद खान से कही थी, लेकिन उन्होंने ‘आई लव’ निम्मी की जगह कुछ और ही लिख दिया था, जिसकी वजह से फैंस तो नाराज थे ही, लेकिन अब अब्दू रोजिक के मैनेजर ने भी गुस्सा जाहिर किया है.

अब्दू रोजिक के मैनेजर का स्टेटमेंट

मिस्टर खबरी के इंस्टा हैंडल से अब्दू रोजिक के मैनेजर का एक स्टेटमेंट शेयर किया है. इस स्टेटमेंट में लिखा है, “The IFCM टीम दुखी और हैरान है कि, बिग बॉस हाउस में उसके क्लाइंट अब्दू रोजिक के साथ अनुचित भेदभावपूर्ण तरीके से पेश किया जा रहा है. यह स्टाफ के साथ चालाकी की रणनीति और अपने फायदे के लिए किसी मासूम की भावना के साथ खेलना अनुचित है, खासकर ऐसे व्यक्ति के साथ जो किसी एक्टिविटी के पीछे की वजह को पूरी तरह से नहीं समझते हैं और इसी सादगी और मासूमियत का लाभ उठाया जा रहा है.”

पीठ पर अपशब्द लिखने पर हुए नाराज

स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, “हालिया एपिसोड में नेशनल टेलीविजन पर जो दिखाया गया, उसे देख हमारा दिल टूट गया है. यह अब्दू की पीठ पर बिना उन्हें एक्सप्लेन किए ऐसे शब्द लिखना उनके भरोसे और ईमानदारी का उल्लंघन है. हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं, साथ ही हमें खुशी है कि उन्हें ऑडियंस और फैंस से इतना प्यार मिल रहा है. अब्दू विदेश में हैं और मैं कंटेस्टेंट्स से मानवता दिखाने की उम्मीद करते हैं.”

मेकर्स से सावधानी बरतने की कही बात

आखिर में मेकर्स स्टेटमेंट में लिखा है, “वह भारत में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, न कि नेशनल टेलीविजन पर मजाक बनने आए हैं. ये वाकई सवाल खड़े कर रहा है कि, अब तक किसी ने उससे माफी मांगने या उसे एक्सप्लेन देने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि इसके बजाय सभी ने इस बदमाशी में भाग लेने का विकल्प चुना और सार्वजनिक रूप से उसका मजाक बनाया. हम उम्मीद करते हैं कि, रिएलिटी शो के मेकर्स नैतिक रूप से गलत फुटेज को दिखाने की बजाय सावधानी बरतेंगे और इस तरह के बिहेवियर के खिलाफ एक्शन लेंगे.”

यह भी पढे –

जानिए क्यों घंटों ऑनलाइन रहने वाले लोगों को खानी चाहिए सौंफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *