‘मिर्जापुर’ पर ही नहीं ओटीटी पर भी है ‘कालीन भैया’ का दबदबा ,पंकज त्रिपाठी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जो अपनी शानदार एक्टिंग से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘रन’ फिल्म के साथ की थी. वहीं अब उनकी एक से एक फेमस फिल्म बॉल्कबस्टर साबित हो रही है. उनकी फिल्मों की लिस्ट तैयार है जिसमें आपको रिलीज डेट से लेकर कहा आप देख सकते है सब बताते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार, एम एक्स प्लेयर और जी 5 पर अलग-अलग किरदारों फिल्मों में काम किया है. वहीं एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों में कुछ अहम किरदार निभाए हैं, तो आइए उनके फेमस फिल्मों पर एक नजर डालते है.

मूवी नाम: मिमी
कहाँ देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix)
स्टार कास्ट: कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, और साई ताम्हनकर

”मिमी” फिल्म एक मां की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सरोगेसी के बारे में जानने के बाद पैसे के बदले दूसरी महिला के बच्चे की मां बनने का फैसला करती है, ”मिमी” (Mimi)फिल्म के डायरेक्ट लक्ष्मण उटेकर ने किया है, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन दोनों को फिल्म में शानदार प्रदर्शन के लिए काफी तारीफ किया गया है और ये फिल्म 26 जुलाई, 2021 को रिलीज हुई थी .

मूवी नाम: लूडो
कहाँ देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix)
स्टार कास्ट: पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव और आदित्य रॉय कपूर

”लूडो” (Ludo)फिल्म की कहानी को अनुराग बसु ने लिखा और 2020 की भारतीय ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है जो रिलीज 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. वहीं फिल्म की कहानी एक पुनर्जीवित सेक्स टेप से पैसे से लेकर चार बेतहाशा अलग-अलग कहानियां भाग्य, संयोग और एक सनकी अपराधी की सनक पर ओवरलैप होती हैं.

मूवी नाम: गुड़गांव
कहाँ देखें: डिजनी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar)
स्टार कास्ट: पंकज त्रिपाठी,अक्षय ओबेरॉय, रागिनी खन्ना और अर्जुन फौजदार

शंकर रमन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी की बात करे तो पिछड़े भारतीय समाज की रीती रिवीज और कन्या भ्रूण हत्या की समस्या पर आधारित है. वहीं ये फिल्म अगस्त 31, 2018 को भारतीए सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पंकज त्रिपाठी के शानदार एक्टिंग के लिए काफी तारीफ किया गया था.

मूवी नाम:स्त्री
कहाँ देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix)
स्टार कास्ट: पंकज त्रिपाठी,श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी

”स्त्री ” (Stree)हॉरर कॉमेडी फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था. वहीं हम फिल्म की कहानी की बात करे तो कर्नाटक शहरी लिजेंट पर आधारित है, जिसे नाले बा के नाम से जाना जाता है, एक आत्मा के बारे में जो रात में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देती है और उसको घायब कर देती हैं.

मूवी नाम: कागज
कहाँ देखें: जी 5 (Zee5)
स्टार कास्ट: पंकज त्रिपाठी, एम मोनाल गुर्जर, मीता वशिष्ठ, नेहा चौहान, संदीपा धर, बृजेंद्र काला और सतीश कौशिक

फिल्म की कहानी की बात करे तो, ये एक कॉमन मैन पर आधारित है जो रोज मर्रा की जिंदगी से जुड़ी है.वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक है जो एक खुद भी काफी फेमस एक्टर हैं और ये फिल्म 7 जनवरी 2021को रिलीज हुई थी.

यह भी पढे –

हाई कोलेस्ट्रोल और पीसीओएस जैसी गंभीर बीमारियों से बचें, 1 चम्मच दिन में 3 बार खाएं ये सीड मिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *