रामलला की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर चार महिला सिपाही निलंबित

अयोध्या (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में रामलला विराजमान की सुरक्षा में कोताही बरतने के आरोप में चार महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि राम जन्मभूमि पर राम लला विराजमान की सुरक्षा में तैनात चार महिला कांस्टेबलों को ड्यूटी के दौरान मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने चारों महिला सिपाहियों को आज निलंबित कर दिया।

उन्होने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश सहनी और संध्या सिंह को पहले पुलिस लाइन पर भेजा गया और मामले की जांच के आदेश दिए गये। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि बुधवार को महिला कांस्टेबलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उनमें से एक बॉलीवुड संगीत की धुन पर डांस कर रही थी जबकि अन्य तीन उसकी जय-जयकार कर रहे थे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अजमेर डिस्कॉम के सहायक वाणिज्यिक अधिकारी एक लाख 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *