मथुरा में शातिर महिला चोर से 22 लाख के जेवर बरामद

मथुरा (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले की हाईवे थाना पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 लाख रूपये के जेवरात बरामद किये हैं। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर गनेशरा पुलिस कालोनी निवासी नीतू नाम की महिला के पास से 22 लाख के जेवर बरामद किये गए हैं। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा के शैडो के दस लाख के जेवरात शामिल हैं।

मंत्री के शैडो अनिल ने 13 दिसम्बर को इस चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी जिसमें दस लाख के जेवर चोरी होने का आरोप लगाया था। उन्होने बताया कि बरामद जेवर में 12 लाख के वे जेवर भी शामिल हैं जो 29 मई 2018 में इसी कालोनी से चोरी हुए थे। उन्होंने बताया कि यह महिला पहले जिस घर में चोरी करनी होती है उसके परिजनों से संबंध बनाती है और फिर दूसरी चाबी बनवाकर मौका पाकर चोरी कर लेती है। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नये साल से श्री जगन्नाथ मंदिर में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *