योद्धा है कुलदीप, मौका मिलने पर करता है शानदार प्रदर्शन: कोच कपिल

कानपुर (एजेंसी/वार्ता): बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन कर रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने गुरुवार को कहा कि उनका शिष्य एक योद्धा है जो मौका मिलने पर देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिये आतुर रहता है। कुलदीप ने बंगलादेश के खिलाफ पहली पारी में बल्ले से 40 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 400 के पास पहुंचाने में अहम योगदान दिया, जबकि अपनी धारदार गेंदबाजी से वह अब तक मेजबान टीम के चार महत्वपूर्ण विकेट झटक चुके हैं।

कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा, “कुलदीप एक फाइटर है। वह ऐसा गेंदबाज है जिसकी विकेट की भूख कभी नहीं मिटने वाली है। करीब 18 महीने भारतीय टीम से दूर रहने वाले इस गेंदबाज ने आज दिखा दिया कि उसे जब-जब मौका मिलेगा वह विकेट निकालेगा। टेस्ट मैचों में उसका चार विकेटों का औसत अधिकतर रहा है। उसकी गेंदबाजी में अभी भी काफी धार है।” कुलदीप ने भले ही भारत के लिये सिर्फ आठ टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह अब तक 13 पारियों में 30 विकेट ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने दो बार पांच विकेट भी झटके हैं।

कपिल ने कहा, “कुलदीप को सिडनी (2019) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने के बाद भी टीम में मौका नहीं मिला था, जबकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।” कपिल ने बताया कि भारतीय टीम से दूर रहने के दौरान कुलदीप ने अपने अभ्यास में कोई कमी नहीं आने दी। कपिल ने कहा, “आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं बनने से कुलदीप थोड़ा निराश हुए थे मगर मैंने उन्हें सकारात्मक सोच के साथ लगातार अभ्यास की सलाह दी। इसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हुए कुलदीप ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और कोलकाता को दिल्ली से दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “कुलदीप ने आईपीएल में 21 विकेट निकाले, हालांकि इसके बाद भी वह टी20 विश्वकप 2022 के लिये टीम में जगह नहीं बना सके। इसको नजरअंदाज करते हुए उन्होंने टेस्ट मैच को ध्यान में रखकर स्थानीय स्तर पर लीग मैच और घरेलू टूर्नामेंट में खुद को व्यस्त रखा। अभ्यास में निरंतरता का फल आज उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिर से दिख रहा है जिससे टीम प्रबंधन के साथ-साथ लाखों खेल प्रेमी खुश हैं। यही एक खिलाड़ी की जरूरत है।”

कपिल ने कहा, “बल्लेबाजी में भी कुलदीप कभी कमजोर नहीं रहा। वर्ष 2014-15 में कुलदीप उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रह चुका है जब उसने प्रथम श्रेणी मैचों में 415 रन बनाये थे। टेस्ट में आपको बल्लेबाजी का मौका मिलता है जबकि वनडे और टी-20 में आपके पास समय और ओवर काफी कम होते हैं। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है, बस मौका मिलना चाहिये। आज अगर वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो इसके बीच उनका कड़ा अभ्यास है।”

बंगलादेश ने मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिये। दोनों टीमें जब शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल के लिये मैदान पर उतरेंगी तो कुलदीप के पास तीसरी बार पांच विकेट झटकने का अवसर होगा। कुलदीप ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “मैं शुरुआत में थोड़ा घबराया हुआ था मगर पहले ओवर में पहला विकेट झटकने के बाद मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई और कुछ ओवरों के बाद मुझे अच्छा लगने लगा। मैं अपनी गेंदबाजी में अच्छा मिश्रण करने में सफल रहा। पिच भी सहायता कर रही थी। मैंने अपने एक्शन के साथ कुछ खास नहीं किया है। अब एक साल हो गया है।

बस अपनी लय के साथ थोड़ा बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे मुझे अपनी गति और फिरकी में मदद मिली है। मैंने यह कोशिश तब की थी जब मैं कुछ महीने पहले भारत-ए के लिये खेला था। इसलिये विकेट के चारों ओर गेंदबाजी करना अच्छा था।”

भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का नहीं करने के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ जब उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच में बैठा दिया गया। इसकी वजह टीम संयोजन अथवा प्रबंधन की उस मैच में जरूरतें हो सकती हैं और इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। आखिरकार हर खिलाड़ी का पहला सपना अपनी टीम को जीतते देखना होता है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: दुनिया मोरक्को पर गर्व कर सकती है: कोच वालिद रेग्रागुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *