अलवर में शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधायक के नेतृत्व में निकाली रैली

अलवर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के अलवर में शहर विघानसभा क्षेत्र में आमजन से जुडी समस्याओं को लेकर आज विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। भगत सिंह सर्किल से रवाना हुई यह रैली जिला कलक्टर कार्यालय पहुंची।

उसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सोपने की बात सामने आई तब अपने अपने कार्यालय में जिला कलेक्टर नहीं मिले। उसके बाद विधायक संजय शर्मा और उनके साथ में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता जिला कलक्टर के चेंबर के बाहर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। उसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम उत्तम सिंह शेखावत को शहर की समस्या से जुड़े मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

विधायक श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत अलवर शहर विधानसमा क्षेत्र की जर्जर मुख्य सडके जो कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चयनित की गई थी जिनकी 10 करोड रूपये की निविदाएं भी जारी कर कार्यादेश भी जारी कर दिए गए है उसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जा रहे है।

जलदाय विभाग द्वारा वार्डजार की जा रही है पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर किसी प्रकार की कोई निस्तारण सम्बन्धी कार्यवाही नही की जा रही है तथा वर्तमान में सर्दियों में भी शहर में एकदिन छोडकर मात्र 15 से 20 मिनट का ही पानी दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं हैं। इसक अलावा अन्य सभी जन समस्याओं का ज्ञापन साैंंपा गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सौंदरराजन ने सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *