पहली बार मां बनने के बाद डिप्रेशन में आ गई थीं समीरा रेड्डी,एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली है

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने वाली एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने आज इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दक्षिण फिल्मों में भी इस एक्ट्रेस का खूब जलवा रहा लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से नाता तोड़ लिया. समीरा 44 साल की हो गई हैं.

पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो ने खोली किस्मत

समीरा रेड्डी 1997 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’ में नजर आई थीं, गाने के हिट होने के साथ एक्ट्रेस की भी किस्मत चमक गई. समीरा रेड्डी को एक के बाद एक बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों के ऑफर होने शुरू हो गए थे. समीरा ‘डरना मना है’, ‘मुसाफिर, ‘नो एंट्री’, ‘प्लान’, ‘टैक्सी नंबर 9 2 11’ और ‘दे दना दन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह में भी वो नजर आई थीं.

बिजनेसमैन संग रचाई शादी

कन्नड़ फिल्म ‘वरदानायका’ समीरा रेड्डी के करियर की आखिरी फिल्म रही, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसके बाद 2014 में एक्ट्रेस ने बेहद निजी तरीके से बिजनेसमैन अक्षय वर्दे संग शादी रचा ली थी. शादी के बाद समीरा ने फिल्मों से पूरी तरह से किनारा कर लिया. अक्षय वर्डेंची मोटरसाइकिल कंपनी के मालिक हैं. ये कंपनी मोटर बाइक को कस्टमाइज करती है. दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. अक्षय ने समीरा को बाइक चलाते देखा और उसी पल उन्हें अपना दिल दे बैठे. समीरा रेड्डी और अक्षय ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया. दोनों ने मराठी रीति रिवाज से शादी रचाई थी.

बेटे के जन्म के बाद डिप्रेशन का शिकार हुई थीं समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी ने 2015 में बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने कुछ सालों बाद खुलासा किया था कि बेटे के जन्म के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. प्रेग्नेंसी के बाद समीरा को प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिसकी वजह से वो करीब 4 से 5 महीने बेड रेस्ट पर रहीं. उनका वजन तेजी से बढ़ रहा था जिसके चलते वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थीं. 2019 में एक्ट्रेस एक बेटी की भी मां बनीं.

समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली को पूरा समय देती हैं. समीरा इंस्टाग्राम पर अपनी सासु मां के साथ तमाम रील्सल शेयर करती हैं जिसमें दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है.

यह भी पढे –

जानिए ,सर्दियों में दही खाने का सही तरीका क्या है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *