विराट की जिंदगी से हमेशा के लिए जाएगी सई? बदलेगा पत्रलेखा का भाग्य

टीवी के सुपरहिट शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी एक बार फिर ऊपर उठ सकती है. शो में इस हफ्ते जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. सई, विराट और पत्रलेखा की जिंदगी एक बार फिर बदलने वाली है.

विराट की जिंदगी से जाएगी सई
टीवी स्टार्स आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस शो में दर्शकों को आगे एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस बार फिर शो मेकर्स विराट और सई को अलग करने का इरादा कर चुके हैं. जैसे ही विराट और सई अलग होंगे पत्रलेखा दोबारा विराट की जिंदगी में एंट्री ले लेगी. यूं भी शो के करंट एपिसोड में दर्शकों को सई और विराट की नजदीकियां रास नहीं आ रही हैं.

खत्म हो जाएगा सई का किरदार
टेली क्रिएटर्स की खबर के मुताबिक, ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के लेटेस्ट एपिसोड में सई का किरदार खत्म किया जा सकता है. शो को लेकर यह कहा जा रहा है कि, अगले एपिसोड में सई और विराट एक हादसे का शिकार हो जाएंगे जिसके बाद सई की मौत हो सकती है. ऐसे में हादसे के बाद सई, विराट और पत्रलेखा की जिंदगी से हमेशा के लिए चली जाएगी. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ फैंस विराट और सई को एक होते देखना चाहते हैं, तो पत्रलेखा के किरदार को खत्म करने की भी अटकलें बनी हुई हैं.

अब देखना ये है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई की मौत वाले ट्रैक पर दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया देते हैं….? सोशल मीडिया पर तो यूजर्स ने सई की मौत को टीआरपी डुबाने वाला फैसला बताया है. आयशा सिंह के फैंस उन्हें किसी और टीवी शोज में देखने की डिमांड कर रहे हैं.

यह भी पढे –

सर्दी में सॉफ्ट स्किन के लिए बड़े काम का है ये देसी मॉइश्चराइजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *