नोरा फतेही को Malaika Arora से कंपेयर किया जाना नहीं है पसंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) से छाई हुई हैं. इस शो में मलाइका (Malaika) अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं तो वहीं शो में आने वाले गेस्ट से कई मुद्दों पर बात भी कर रही हैं. ये शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

मलाइका ने जो किया वो मैं नहीं कर सकती
लेटेस्ट एपिसोड में नोरा मलाइका से कहती नजर आती हैं, “मलाइका ने वो किया है जो मैं कभी नहीं कर सकती थी. आप बॉलीवुड की बढ़ती विरासत का हिस्सा हैं. वह गोल्डन टाइम था. हम समय की बात करते हैं. हम आज के बारे में बात नहीं करते हैं. यह सिर्फ आपके लिए अपमानजनक नहीं है बल्कि यह मेरे लिए भी काफी इंसल्टिंग हैं क्योंकि यह उन चीजों से दूर ले जाता है जो मैं कर रहा हूं.” नोरा ने कहा कि लोग उनकी आइडेंटिटी को ‘वाटर डाउन’ कर देते हैं.

मलाइका ने कहा मुझे भी चीजें बुरी लगती हैं
नोरा फतेही के बाद मलाइका अरोड़ा ने भी एक्सप्लेन किया, “अगर मैं किसी शो में होती हूं, तो वे सुनिश्चित करते हैं कि नोरा शो में हो. मुझे लगता है कि यह एक निरंतर बात थी कि हर कोई हमें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और हमें शो में डालने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद नोरा ने मलाइका से पूछा कि क्या उन्हें कभी इसका बुरा लगा है? इस पर मलाइका ने जवाब दिया, ‘आखिरकार मैं इंसान हूं. मुझे भी चीजें बुरी लगती हैं. जब मैं कहती हूं, ‘ओह, वह काम मेरा हो सकता था और अब किसी और के पास है.’ ऐसा हर समय होता है. ऐसी चीजें आपको तोड़ सकती हैं. आप जानते हैं कि कोई बाहर सुंदर और यंग है, और आपको इससे निपटना होगा.

वहीं हाल में शो के लेटेस्ट प्रोमो में मलाइका के साथ नोरा और टैरेंस लुइस नजर आ रहे हैं. तीनों डांस को लेकर बात कर रहे होते हैं कि इसी बीच नोरा थोड़ा नाराज होकर वहां से चली जाती हैं. बाद में टैरेंस उन्हें मनाने जाते हैं. इस प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

यह भी पढे –

सर्दी में सॉफ्ट स्किन के लिए बड़े काम का है ये देसी मॉइश्चराइजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *