पुजारी,कतील ने की मोदी से मुलाकात, विभागीय योजनाओं पर चर्चा

नयी दिल्ली/बेंगलुरु (एजेंसी/वार्ता): कर्नाटक के समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने बुधवार को नयी दिल्ली के संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंत्री ने प्रधानमंत्री को मत्स्य देवता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर श्री पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को उनके विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, उत्तर कन्नड़ जिले सहित तटीय क्षेत्रों में शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विभाग से संबंधित केंद्रीय परियोजनाओं के पर्याप्त कार्यान्वयन और तटीय क्षेत्र में शुरू की गई विकास परियोजनाओं तथा मछुआरों के कल्याण से संबंधित परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के लिए निर्देश देने का वादा किया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में युवक को 10 साल की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *