सतीश पूनियां ने करौली में पचीस किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से किया संवाद

करौली (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने करौली जिले में आज जन आक्रोश यात्रा में पचीस किलोमीटर पैदल चलकर आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

डा पूनियां ने कैला देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें वह कांग्रेस सरकार द्वारा किसान और युवाओं से की गई वादाखिलाफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर विभिन्न गांवों में आमजन से संपर्क करते हुए मदन मोहन मंदिर तक 25 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे और मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना कीl

इस दौरान डा पूनियां ने जन आक्रोश यात्रा में आमजन से जनसंपर्क और संवाद कर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पत्रक वितरित किये l उन्होंने सपोटरा और करौली विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में आमजन, युवाओं और माता बहनों से संवाद किया। डा पूनिया ने अतेवा मोनी बाबा आश्रम में परम संत मोनी बाबा से मुलाकात कर आशीर्वाद लियाl डा पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए जन आक्रोश रथ यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के शासन में प्रदेश में अराजकता और अपराध लगातार बढ़े हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार निरंकुश होकर काम कर रही है, जिससे जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस जनविरोधी गहलोत सरकार को विदा कर देगी, जिसने किसानों से कर्जमाफी के नाम पर और युवाओं से पेपर लीक, लंबित भर्तियां, बेरोजगारी भत्ता आदि को लेकर वादाखिलाफी की हैl

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में किसानों से कर्जमाफी के नाम पर झूठा वादा करने के साथ ही 18 हजार से अधिक किसानों की जमीनों की नीलामी हो चुकी हैं, जिससे प्रदेश का किसान अवसाद में है और कई जिलों में किसान आत्महत्या कर चुके हैंl

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार के रोहतास में कुंआ से दो युवकों का शव बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *