जी 20 एफसीबीडी बैठक के दूसरे दिन सात सत्रों में हुयी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बेंगलुरू (एजेंसी/वार्ता): भारत की अध्यक्षता में हो रही जी 20 सम्मेलन के तहत जी 20 वित्त एवं केन्द्रीय बैंक के उप प्रमुखों की बैठक के दूसरे दिन आज यहां सात सत्रों में वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना, इंफ्रास्ट्रक्चर, सतत वित्त, अंतरराष्ट्रीय कराधान, वैश्विक स्वास्थ्य, वित्तीय क्षेत्र और वित्तीय समावेशन पर चर्चा की गयी। जी 20 वित्त ट्रेक के तहत हो रही इस बैठक में 160 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

इस बैठक से इतर 21वीं सदी की चुनौतियाें पर भी चर्चा की गयी। इसके साथ ही जलवायु चुनौतियों के प्रबंधन में और हरित वित्त उपलब्धता मे केन्द्रीय बैंकों की भूमिका पर भी चर्चा की गयी। यह बैठक आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा की सह अध्यक्षता में हुयी।

बैठक के साथ प्रतिनिधियों को कर्नाटक की समसामयिक सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में भी बताया गया। अभी हो रही बैठक से 23 से 25 फररी के दौरान यहां होने वाली पहली जी 20 वित्त मंत्रियों एवं केन्द्रीय बैक गवर्नरों की बैठक के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रुपया 11 पैसे मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *