जम्मू -कश्मीर पुलिस के विशेष जांच दल ने मारे अनंतनाग में छापे

श्रीनगर (एजेंसी/वार्ता): जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष जांच दल (एसयूआई) ने अनंतनाग जिले में दो स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। पुलिस ने आतंक फैलाने वालों के खात्मे के लिए चलाये अभियान के तहत ही दो घरों में छापे मारे। पुलिस की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया कि एसआईयू अनंतनाग ने अदालत से सर्च वारंट लेकर दो अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे। यह घर उन आराेपियों के है जिनके खिलाफ बिजबेहारा पुलिस थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं।

छापे वाघामा बिजबेहारा निवासी शहबाज़ अहमद थोकर और मरहमा हलीमपोरा बिजबेहारा निवासी सुबज़ार अहमद गनी के घरों पर मारे गये। बयान में कहा गया,“इस छापे के दौरान दोनों आरोपियों के खिलाफ एकत्र की गयी जानकारी और अपराधों में इनकी संलिप्तता की जांच की जायेगी।

यह भी साफ किया गया कि इस छापे के दौरान सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। जिले में आंतक फैलाने वालों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया गया। साथ ही यह भी साफ किया गया कि जरूरी होने पर आगे भी ऐसी कार्रवाइयां होती रहेंगी।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद प्रदेश निर्माण परिषद भी है: शिवराज चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *