भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से भाजपा परेशान- सचिन पायलट

सवाईमाधोपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इससे लोगों के जुड़ते चले जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विचलित एवं परेशान है। यात्रा में भाग लेने के बाद श्री पायलट ने मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी रोज करीब 30 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। लोग यात्रा की सराहना कर रहे है और इससे जुड़ रहे है।

श्री राहुल गाधी लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा ने सौ दिन का इतिहास कायम किया है और भाजपा विचलित एवं परेशान है कि इस यात्रा से जनता जुड़ कैसी रही है। भले ही मीडिया में रोज नहीं छपता हो लेकिन जिस गली एवं जगह से यह यात्रा रोज निकल रही है, बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं सब लोग श्री राहुल गांधी से बात कर रहे हैं और वह उनकी बात सुनकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी सकारात्मक बात कर रहे हैं, वह किसी की बुराई नहीं कर रहे हैं, वोट नहीं मांग रहे हैं, यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, यह देश एवं समाज को जोड़ने तथा समाज में आक्रोश एवं कड़वाहट पैदा हुई है उसे निकालकर साथ में जोड़ने की एक मुहिम है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से केवल कांग्रेस के लोग ही नहीं बल्कि सब लोग जुड़ रहे है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बाल श्रम एवं बाल दुव्र्यापार की प्रभावी रोकथाम के लिए ‘उच्चाधिकार प्राप्त समिति’ का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *