राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का पोदार एड्यूस्पेस, एड्यूक्लाएस प्रा.लि के साथ करार

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने मंगलवार को देश के युवाओं को कार्पोरेट अप्रेंटिसशिप के साथ भविष्योन्मुखी तथा डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए विशेष अप्रेंटिसशिप आधारित स्नातकोत्तर शिक्षा कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए पोदार एड्यूस्पेस प्रा लि एड्यूक्लाएस प्रा लि के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एनएसडीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इन निजी संस्थानों के साथ युवाओं के लिए आन-लाइन नौकरी के साथ अप्रेंटिसशिप के दो कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। ये कार्यक्रम 24 महीने के होंगे। इसमें पहले छह महीनों में उम्मीदवारों को गहन ऑनलाइन प्रशिक्षण से गुजरना होगा, जिसके बाद उन्हें आन-लाइन-नौकरी के साथ 18 महीने कंपनी में अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। इसके आधार पर उन्हें एक यूरोपीय विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय स्नातक डिग्री प्रदान की जाएगी।

समझौता ज्ञापन पर एनएसडीसी के सीओओ एवं कार्यवाहक सीईओ वेद मणि तिवारी, पोदार एडुस्पेस के निदेशक राजीव पोद्दार और एड्यूक्लाएस प्रा लि के संस्थापक एवं सीईओ लेस्ली लोह ने हस्ताक्षर किए।

विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम को अप्रेंटिसशिप के जरिए वित्त पोषित किया जाएगा, जिससे युवाओं को इस पर कुछ खर्च नहीं करना होगा। इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे पाठ्यक्रम शामिल होंगे जो छात्रों को भविष्य की तकनीकों जैसे कि पायथन प्रोग्रामिंग, डेटाबेस प्रबंधन और क्लाउड प्रबंधन, प्रशासन, और सुरक्षा कौशल में विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।

बयान के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को बड़े संगठनों के साथ साक्षात्कार और अप्रेंटिसशिप के अवसर मिलेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: यूआईडीएआई नवंबर में चौथे महीने शिकायत निवारण सूचकांक में अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *