मोदी, ओम बिरला और जगदीप धनखड़ ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को वर्ष 2001 में संसद हमले की 21 वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संसद भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों काे पुष्पांजलि दी गयी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी तथा अन्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों काे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीदों के परिजन भी मौजूद थे। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया।

संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 काे आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें राज्यसभा सचिवालय के सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मतबार सिंह नेगी, केंद्रीय रिजर्व पुलिय बल की सिपाही कमलेश कुमारी, दिल्ली के पुलिस के सहायक उप निरीक्षक नानक चंद और रामपाल, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कार्यरत माली देशराज शहीद हो गये थे।

राज्यसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होने के बाद उप सभापति हरिवंश ने सदन को इसकी जानकारी देते हुए घटना की निंदा दी। सदन ने मौन खड़े हो कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी, विकास योजनाओं की दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *