ट्विटर ने पोस्ट किए जाने वाले वर्णों की संख्या को 280 से बढ़ाकर 4000 किया

मास्को (एजेंसी/वार्ता): ट्विटर पोस्ट किए जाने वाले वर्णों की अधिकतम संख्या को 280 से बढ़ाकर 4,000 की जा सकती है। यह बातें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने रविवार को कही। एक यूजर ने श्री मस्क से सवाल किया कि क्या ट्विटर पर पोस्ट किए जाने वाले वर्णों की संख्या 4000 होने जा रही है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,‘हां’।

गौरतब है कि श्री मस्क ने छह नवंबर को कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द ही उपभोक्ताओं को लंबा पोस्ट करने की अनुमति देगा। इस समय ट्विटर पर अधिकतम 280 वर्ण प्रति पोस्ट करने की अनुमति है। इसलिए उन्हें अब लंबे पोस्ट के साथ तस्वीरों को अटैच करने की अनुमति दे दी है। श्री मस्क ने गत अगस्त में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल पुरस्कार समारोह 2022 हुआ संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *