जौनपुर: फर्जी दस्तावेज पर एमबीबीएस में प्रवेश लेने पहुंची छात्रा पकड़ी गई

जौनपुर (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) सिद्धीकपुर में फर्जी दस्तावेजों से एमबीबीएस में प्रवेश लेने पहुंची छात्रा पकड़ी गई, प्रिंसिपल प्रोफेसर शिव कुमार ने इसकी शिकायत मजिस्ट्रेट व सराय ख्वाजा थाने की पुलिस को दी, पूछताछ के बाद छात्रा के परिजन को बुलाकर साथ भेज दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वाराणसी जनपद के शहंशाहपुर जक्खिनी की निवासी खुशबू राय एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन कराकर मेडिकल कॉलेज के महिला छात्रावास में 02 दिन से रह रही थी, महिला छात्रावास की प्रभारी डॉ शशि पांडेय ने यह धोखाधड़ी पकड़ी।

पूछताछ में पता चला कि खुशबू राय लखनऊ में रहकर तैयारी कर रही, उसने इस वर्ष नीट की परीक्षा दी थी, उसे 64 नंबर मिले थे, उसने साईं साइबर कैफे जाकर लखनऊ के रहने वाले कैफे संचालक आलोक भारद्वाज को 17 हजार रुपये देकर फर्जी ढंग से प्राप्तांक 64 की जगह 464 करा लिया। उसे यह कहकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया कि तुम्हारी फीस जमा हो गई है, तुम्हें वहां जाकर प्रवेश लेना है।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शिवकुमार ने बताया कि एनओसी, एलॉटमेंट लेटर व नीट से मिले अंक पत्र की जांच पड़ताल की गई, सभी फर्जी मिले, इसकी सूचना जिले के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उप जिलाधिकारी सदर ने मामले की तहकीकात कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार ने बताया कि छात्रा का बयान लेने के बाद दस्तावेज की जांच की गई, जो फर्जी मिला है। पुलिस को सूचना दी गई है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश: छात्र जीवन से मुख्यमंत्री बनने तक कई कठिन डगर को सुखविंदर ने किया पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *