जोधपुर जिले में गैस सिलेंडर फटने के हादसे में तीन और लोगों ने तोड़ा दम

जोधपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के भुंगरा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने के हादसे में तीन और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या पांच हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को हुए इस हादसे में गंभीर रुप से घायल तीन लोगों ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया। गुरुवार को हादसे के समय में दो बच्चों की मौत हो गई थी जबकि पचास से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें अधिकतर 30 से 90 प्रतिशत तक झुलस गए ।

भुंगरा गांव में एक घर में विवाह समारोह था और बारात रवाना होने वाली थी कि यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जोधपुर में अस्पताल जाकर हादसे के घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए। इसके बाद श्री गहलोत ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना की जांच के लिए जिला कलक्टर को भी निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर को गैस एजेंसियों से संवाद कर उन्हें नियमित मेंटेनेंस एवं नई गाइडलाइंस बनाने के निर्देश दिए ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा “दुर्घटना के बाद से ही लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में हूँ और घायलों के इलाज के बारे में अपडेट ले रहा हूँ। कई महिलाएं व बच्चे अत्यधिक रूप से झुलसे हैं, यह चिन्ताजनक है। इस स्थिति में डॉक्टरों से बातचीत कर समुचित इलाज प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपए प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह हृदयविदारक हादसा था जिसमें पांच लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हो रही है, जो कि बहुत ही दुःखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति, परिजनों को धैर्य तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना करती हूं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी आलाकमान से सीएलपी नेता चुनने को कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *