जंतर मंतर पर ‘किसान कांग्रेस’ का जोरदार प्रदर्शन, मोदी सरकार को याद दिलाए उनके वादे

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): किसानों की समस्या को लेकर ऑल इंडिया किसान कांग्रेस ने शुक्रवार को यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और सरकार से किसानों से किये गये वादे पूरे करने की मांग की।

कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है लेकिन मोदी सरकार किसानों तथा खेतिहर मजदूरों की दयनीय स्थिति एवं उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमा पर एक साल पहले तक आंदोलन चलाया था और किसानों का यह आंदोलन करीब एक साल तक चला था लेकिन आंदोलन को खत्म हुए लगभग एक वर्ष हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने आंदोलन को खत्म करने के समय किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर जो वादे किसानों से किये थे इस बारे कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।

किसान नेता ने कहा कि किसानों की समस्याएं जीवन-रमण का प्रश्न बन चुका है और यदि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कदम नहीं उठाती हे तो किसानों के पास फिर से सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान सरकार से अपने उत्पाद की कानूनन न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहता है और यह गारंटी स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर तय फार्मूले के अनुरूप होनी चाहिए। उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने जो समिति गठित की थी उसे किसान पहले ही अस्वीकार कर चुके हैं।

उनका कहना था कि किसान चाहते हैं कि पुरानी कमेटी को भंग कर सरकार न्यूनत समर्थन मूल्य-एमएसपी को कानूनी अखिकार देने के लिए नई कमेटी बनाए और उसमें किसानों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करे। किसानों की इस रैली में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। रैली को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, कांग्रेस महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, अलका लाम्बा सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नहीं कम हो रही AAP नेता सत्येंद्र की मुश्किलें, अब 3 जनवरी को अदालत में होगा यह फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *