एटीएम मशीनों को तोड़ने-काटने वाले गिरोह की दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला थाना क्षेत्र में गुरुसर मोडिया गांव में पुलिस ने एक टेंपो में सवार पंजाब के छह युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया जो कि एटीएम मशीनों को तोड़ने तथा काटने वाला एक बहुत ही शातिर गिरोह है।

इस गिरोह से लगभग एक दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। एक आटो टेंपो में सवार गिरोह के सदस्यों से एटीएम मशीनों को तोड़ने-काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर, गैस कटर,लोहे की रोड, मल्टीपरपज चाकू आदि काफी सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि कल देर रात को यह गिरोह गुरुसर मोडिया में कोई वारदात करने वाला था। संदेह के आधार पर एक आटो टेंपो में सवार युवक-युवतियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि इस क्षेत्र में यह गिरोह कोई डकैती की योजना बनाए हुए था।

गिरफ्तार आरोपियों में संदीप शर्मा (20), निवासी परशुरामनगर, जगजीतसिंह उर्फ आशू (19) सिख निवासी गली नंबर 2 कचहरी रोड मानसा, राजविंदरसिंह उर्फ राजवीर (20) निवासी बल्लूवाना थाना सदर बठिंडा, अनमोल गोयल (20) निवासी परशुरामनगर थाना कैनाल बठिंडा, अंजली उर्फ आलिया खान (22) निवासी हल्दीराम बाईपास पुलिस थाना सियालदह तथा नेहा धानक (26) निवासी परशुराम नगर थाना कैनाल बठिंडा पंजाब शामिल हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार में सारण जिले में तालाब से नवविवाहिता का शव बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *