सिल्वर स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभायेंगे अक्षय कुमार

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे है। इस फिल्म में अक्षय शिवाजी जी के अहम किरदार में नजर आयेंगे। इस फिल्म के जरिए अक्षय मराठी फिल्मों में डेब्यू भी कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। अक्षय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कांच के फ्रेम में अक्षय की झलक साफ दिख रही है। वह हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “आज मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा!”

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ को महेश मांजरेकर बनाने जा रहे हैं। इसे कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वसीम कुरैशी निर्मित कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2023 में दीवाली पर रिलीज होगी। यह फिल्म मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फिल्म में अक्षय के अलावा जय दुधने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मैडके, हार्दिक जोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तरडे जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: फिल्म ‘कला’ में अपने रेट्रो लुक को मिली तारीफ से खुश है अनुष्का शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *