विवेकानंद संदेश यात्रा मंगलवार को पहुंचेगी उदयपुर

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत द्वारा निकाली जा रही विवेकानंद संदेश यात्रा छह दिसंबर को उदयपुर पहुंचेगी। यात्रा के संयोजक संजीव भारद्वाज तथा विभाग प्रमुख डॉ. सुखलेचा ने बताया कि यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए मंगलवार को खेरवाडा में सन्देश यात्रा का स्वागत करने के बाद एवं महाविद्यालय मे कार्यक्रम के पश्चात उदयपुर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि विवेकानंद संदेश यात्रा के तहत दोपहर 2.30 बजे से शोभायात्रा का भव्य स्वागत होगा एवं 4:00 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो फतेह स्कूल निंबार्क संस्थान सूरजपोल बापू बाजार कोर्ट चौराहा होकर रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में संपन्न होगी।

शोभायात्रा में 75 विद्यार्थी युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद का प्रतिरूप धरे चलेंगे।साथ ही, 20 युवा मोटर बाइक पर तिरंगा लेकर शामिल होंगे। इस दौरान युवतियां भगवा साफा पहनकर साथ चलेंगी। शोभायात्रा के समापन पर श आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रांगण पर एलईडी के माध्यम से विवेकानंद केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले दिन बुधवार को सुबह सात बजे गुलाब बाग मेन गेट से रन फॉर विवेकानंद का आयोजन किया जाएगा जिसे हरी झंडी उप महापौर पारसजी सिघवी दिखाएगे। बुधवार को ही विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की शोभा यात्रा को ले जाया जाएगा एवं कार्यक्रम होंगे।

इसी दिन शाम 6:00 बजे फतेह सागर की पाल पर अमृत परिवार संगोष्ठी आयोजित होगी। इस अवसर पर परिवार प्रबोधन पर व्याख्यान होगा। विवेकानंद केंद्र उदयपुर के व्यवस्था प्रमुख डॉ. लखदार ने बताया कि यात्रा कन्याकुमारी शिला स्मारक के संस्थापक एकनाथ रानाडे की जयंती साधना दिवस 19 नवंबर को रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर खेतड़ी से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा शुरू की गई थी। यह यात्रा 33 जिलों के 75 स्थानों से होते हुए 50 दिन बाद 7 जनवरी को जोधपुर मे समापन होगा।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश: वोटों की गिनती से पहले भाजपा और कांग्रेस की नजर बागियों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *