श्रीमद् भगवद् गीता पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सिरसा (एजेंसी/वार्ता) अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए श्री कृष्ण जगान एंड पार्टी ने गीता संवाद शलोकच्चारण की शानदार प्रस्तुति दी।

स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नेता गोबिंद कांडा ने बतौर अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने इस अवसर पर कहा कि गीता एक ऐसा अमर ग्रंथ है, जिसमें हमारे जीवन की हर समस्या, हर कठिनाई, हर उलझन का समाधान छिपा है। यह केवल उपदेश नहीं बल्कि उपचार भी है

आस्था ही नहीं अपितु जीवन की पद्धति भी है। कार्यक्रम की शुरुआत शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत से हुई। तत्पश्चात राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने डांडिया नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य मां बने मत मारे, श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने महारास, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों की तालियां बटौरी।

इसके साथ-साथ ब्रह्मा कुमारी आश्रम से लीना ने श्री कृष्ण नृत्य तथा बालिका चाहत गोयल ने राधा नृत्य प्रस्तुत किया।स्कूली बच्चों की गीता पर आधारित प्रतियोगिता में टीम मधु सुदन प्रथम, देवकी नंदन टीम द्वितीय तथा कुंजबिहारी टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का संचालन हरी ओम भारद्वाज, प्रमोद मोहन गोतम, बजरंग पारीक ने किया।

सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता महोत्सव में 23 विभागों ने प्रदर्शनियां लगाई है, महोत्सव में विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, रत्न जमालिया, नरेंद्र कटारिया, राज कुमार सैनी, राकेश जोशी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की बहनों ने गीता आरती से किया।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उदयपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *