सिरसा में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

सिरसा (एजेंसी/वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को एक-एक करके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में सभी सदस्य उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण से पहले पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र का प्राथमिक चरण पंचायती राज से शुरू होता है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं, यह हम सबके लिए बहुत बड़ी बात है।

सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के दृष्टिगत समुचित विकास के लिए सरकार ने चिरायु योजना, वेलनेस सेंटर, निरोगी हरियाणा, परिवार पहचान पत्र, ग्राम संरक्षक तथा अन्य जनहित की योजनाओं की शुरुआत की है, जो व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। अब केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग का पैसा सीधे पंचायतों तक आ रहा है।

स्टांप ड्यूटी का दो प्रतिशत व बिजली बिल में लगने वाले दो प्रतिशत सेस का हिस्सा पंचायतों को दिया जा रहा है।
इससे गांवों का और अधिक विकास हो रहा है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाना है। ग्रामीण विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है

इसलिए सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं। लोगों ने आप पर जो विश्वास जताया है, उस पर कायम रहते हुए अपने गांवों व लोगों के विकास कार्य करवाएं। जिला प्रशासन के अधिकारी नवनिर्वाचित सदस्यों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) पार्थ गुप्ता ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला परिषद के वार्ड नंबर एक से गुरचरण सिंह, वार्ड नंबर दो से सोनिया, वार्ड नंबर 3 से नरेश कुमार, वार्ड नंबर 4 से ओमप्रकाश, वार्ड नंबर 5 से राजवीर कौर, वार्ड नंबर 6 से कर्ण सिंह चौटाला, वार्ड नंबर 7 से मंजीत कौर, वार्ड नंबर 8 से गुरभेज सिंह, वार्ड नंबर 9 से संतोष देवी, वार्ड नंबर 10 से अभय सिंह, वार्ड नंबर 11 से सुभद्रा देवी, वार्ड नंबर 12 से नंदलाल, वार्ड नंबर 13 से संतोष, वार्ड नंबर 14 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 15 से कर्मजीत कौर, वार्ड नंबर 16 से गुरदेव ङ्क्षसह, वार्ड नंबर 17 से मीना रानी, वार्ड नंबर 18 से राजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 19 से प्रीतपाल, वार्ड नंबर 20 से अन्नु देवी, वार्ड नंबर 21 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 22 से जसदेव सिंह, वार्ड नंबर 23 से बलबिंद्र कौर व वार्ड नंबर 24 से संदीप कौर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, डीडीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: विकास और पर्यावरण का संतुलन जरूरी:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *