सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है :जोबा माँझी

रांची (एजेंसी/वार्ता) झारखंड की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री श्रीमती जोबा माँझी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है और राज्य में इनके विकास एवं उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। श्रीमती माँझी ने आज विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि
राज्य सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत दिव्यांगजनों को भी शामिल किया है

जिन्हें प्रतिमाह ₹1000 की राशि दी जा रही है  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पूरे राज्य में एक शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को चिह्नित किया जाये, ताकि उन्हें भी सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके  श्रीमती जोबा माँझी ने कहा कि विकास एवं उत्थान का कार्य करने में कई सारी कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ता है

लेकिन विभाग के पदाधिकारी काफी सक्षम हैं और हम सब मिलकर उन समस्याओं का निष्पादन करते हुए उन्हें एक बेहतर भविष्य देने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं बेहतर भविष्य देने में राज्य सरकार का महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग पूरी तन्मयता के साथ काम कर रहा है और हम उन्हें एक बेहतर भविष्य देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती माँझी ने राजकीय नेत्रहीन एवं मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों के बीच वॉटर बोतल, लंच बॉक्स,पेन्सिल बॉक्स का वितरण किया। साथ ही राजकीय नेत्रहीन एवं मूक-बधिर विद्यालय में आयोजित निबंध चित्रकला,संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के बीच प्रशस्तिपत्र का वितरण किया। वहीं नेत्रहीन एवं मूक-बधिर बच्चों को एड और उपकरण दिया गया।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *