शहीद की पार्थिव देह को दी गई श्रद्धांजलि, गृहग्राम रवाना

जगदलपुर (एजेंसी/वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए केरल के जवान की पार्थिव देह आज श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दी गई चिंतागुफा क्षेत्र के डब्बाकोंटा इलाके में कल हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को अंतिम सलामी संभाग मुख्यालय जगदलपुर में दी गई।

80 वीं बटालियन में जवान का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम उपरांत लाया गया। यहां बस्तर संभागायुक्त पी सुंदरराज सहित सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस के अधिकारियों ने शहीद जवान के शव को कंधा दिया।

चॉपर के माध्यम से शहीद जवान सुलेमान का शव हैदराबाद भेजा गया है, वहां से उनके गृह राज्य केरल के पलक्कड़ जिले के लिए रवाना किया जाएगा मंगलवार को डब्बाकोन्टा में कैम्प के आसपास सर्चिंग की जा रही थी तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गये। गोलीबारी में कोबरा 222वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक सुलेमान घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया हॉस्पिटल में उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक शहीद हो गये कल देर शाम प्रधान आरक्षक सुलेमान का शव जगदलपुर लाया गया।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: प्रधानाचार्या का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *