एक क्विंटल पोस्त बरामद, दो तस्करों को गिरफ्तार किया

श्रीगंगानगर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान के बीकानेर जिले में छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार में अवैध रूप से एक क्विंटल डोडा पोस्त ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यवाहक थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर हरपालसिंह ने छतरगढ़-सत्तासर भारत माला प्रोजेक्ट हाईवे पर चक 2-एडब्ल्यूएम के पास टोयोटा गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गत देर शाम पकडा।

पुलिस टीम को देखकर कार सवार तस्करों ने भागने की कोशिश की। पुलिस नाकाबंदी को चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पार्टी ने दोनों को गाड़ी सहित काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार में 5 कट्टों में एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान छगनसिंह जटसिख (52) निवासी खिप्पांवाली थाना सदर हाल गली नंबर 3 बूडा गुज्जर रोड और संदीप उर्फ लाडी खत्री (39) निवासी रोडांवाली थाना सदर मुक्तसर (पंजाब) के रूप में हुई है।

पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि यह दोनों पूर्व में भी राजस्थान से पोस्त अवैध रूप से श्रीगंगानगर और आगे पंजाब सप्लाई करते रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन तस्करों ने बताया है कि उनको पोस्त जोधपुर जिले में कानासर का निवासी श्यामलाल उर्फ महिपाल बिश्नोई उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने छगनसिंह और संदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए मुकदमे की आगे जांच पूगल थाना प्रभारी सीआई विकास बिश्नोई कर रहे हैं।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अहिल्याबाई सीरियल के निर्माता,निर्टेशक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *