मिर्जापुर पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर (एजेंसी/वार्ता) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की अदलहट थाना पुलिस ने कल देर रात एक मुठभेड़ में फरार चल रहे पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए है

अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्रि ने सोमवार को यहां बताया कि चार दिन पहले इसी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती का शव पहाड़ी पर खदान से बरामद किया गया था युवती को घर से बुलाकर उसकी हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड में बिहार के मुस्कीपुर कोठी गोग‌ई थाना गोगरी जिला खगड़िया निवासी विकास पुत्र किशोर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

वह घटना के बाद से फरार चल रहा था अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल देर रात मुखबिर की सूचना पर अदलहट थाना पुलिस ने उसे घेरा लिया। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने उन पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें विकास के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है

उन्होंने बताया कि इसी थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था बाद में उसकी हत्या कर शव को पहाड़ी के नीचे फेंक दिया गया था। जहां से पुलिस ने शव को बरामद किया था इस सम्बन्ध में थाने में मामला दर्ज किया गया है इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

गौरतलब है कि इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की चर्चा इलाके में आग की तरह फैल गयी थी जिसमें पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: यहूदियों पर भी इतना जुल्म हिटलर ने नहीं किया था: आजम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *