अधिकतर जिलों में बनेंगे भाजपा के चेयरमैन: वेदपाल

रोहतक(एजेंसी/वार्ता) हरियाणा में हाल के जिला परिषद,ब्लॉक समिति और पंचायत चुनावों के आये परिणामों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय में अहम बैठक हुई। बैठक में चुनावों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं के बारे में भी चर्चा भी की गई।

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने मीडिया से कहा कि जिला परिषद चुनावों में 250 से ज्यादा भाजपा और उसके समर्थक प्रत्याशी जीतकर आए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा के सम्पर्क में हैं। अधिकतर जिलों में चेयरमैन भाजपा के ही बनेंगे ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास सम्भव हो सके।

बैठक में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, संगठन महामंत्री रविंदर राजू, सांसद नायब सैनी, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, कमलेश ढांडा, संदीप सिंह पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा के अलावा जिला प्रभारी, पंचायत चुनाव जिला प्रभारी मौजूद रहे।

प्रदेश महामंत्री ने बताया कि हाल के जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में पार्टी और पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रदेश की 420 सीटों पर चुनाव हुए जिनमें से पार्टी ने सात जिलों पंचकूला,अम्बाला यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, सिरसा, गुरुग्राम और नूंह में पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ा था। भाजपा ने सातों जिलों में 22 सीटों पर जीत दर्ज की।बैठक में श्री धनखड़ ने सबको साथ लेकर चलने के दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश में विकास की रफ्तार जारी रहे।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: देवीलाल ने दिये थे 85 विधायक, अब केवल एक, अभय शेष को खोजें:रणजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *