हिमाचल, हरियाणा सरकारें मिलावटखोरों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

फतेहगढ साहिब (एजेंसी/वार्ता) अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने हिमाचल, हरियाणा के उद्योगपति जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर अपनी फैक्टरियों में नकली दवा बना रहे है और आटे में मिलावट कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रदेश सरकारें से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है श्री मान ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि मिलावट खोर व्यापारी देश के नौजवानों, बच्चों, बुजुर्गों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।

ऐसे व्यापारियों के खिलाफ केन्द्र तथा प्रदेशों की सरकारें अविलंब कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने केन्द्र तथा संबंधित प्रदेश सरकारों से समाज हित में अपनी जिम्मेदारी को संजीदगी से समझते हुये लोगों की जिंदगी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आरोपी फैक्टरी मालिकों तथा आटा आपूर्ति करने वाले छोटे या बड़े कंपनी के मालिकों तथा प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अमल करने की अपील की।

उन्होंने चिंता जताई कि हरियाणा तथा हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है तथा केन्द्र में भी भाजपा नीत सरकार है, ऐसे में यदि प्रदेश में भाजपा की अपनी सरकारें होने के बावजूद मिलावट खोर व्यापारी वर्ग तथा रसोई का सामान आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती तो इससे उनसे क्या अपेक्षा लोग करेंगे।

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठाेर कदम उठाने चाहिये। श्री मान ने सीमावर्ती फिरोजपुर जिले में ड्रग माफिया के बढ़ते कारोबार पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि यदि सरहदों के जरिये तस्कर बड़े पैमाने पर नशे का आदान प्रदान कर रहे हैं, तो इस मामले में केन्द्र तथा पंजाब सरकारों की दिशाहीन नीतियां पूरी तरह जिम्मेदार हैं।

सीमा पर दिन रात चौकसी बढ़ाने के बजाय तस्करों को चोर दरवाजे से नशे का धंधा करने काे बढ़ावा मिलता है सीमा सुरक्षा बल की जिम्मेवारी गैर कानूनी वस्तुओं के व्यापार को सख्ती से रोकने की है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल को सरहदों पर जिम्मेवारी घटाकर पंजाब के पचास किलोमीटर की जिम्मेदारी देने की गुस्ताखी की गई है।

ऐसे में सरहदों की जिम्मेवारी तथा नशा रोकने के बीच सरकारों के फैसले ही रोड़ा बन रहे हैं बीएसएफ को पंजाब के भीतर 60 किलोमीटर का अधिकार देने की कोई तुक नहीं बनती। पंजाब पुलिस, सीआईडी, एंटी नारकोटिक सैल, राॅ, आईबी की खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं फिर सरहदों से बीएसएफ की चौकसी को क्यों घटाया जा रहा है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बॉलीवुड अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे अस्पताल में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *