Apple will own Manchester United, company ready to give seven billion dollars

रिपोर्ट में खुलासा: Apple का होगा मैनचेस्टर युनाइटेड, सात अरब डॉलर देने को तैयार कंपनी

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता/स्पूतनिक): एप्पल मैनचेस्टर युनाइटेड को 5.8 अरब पौंड (सात अरब डॉलर) में खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है, जिससे वह दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब बन जाएगा। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

डेली स्टार ने बताया कि ब्रिटिश क्लब के अमेरिकी अरबपति मालिक अवराम और जोएल ग्लेज़र भाईयों ने शुरुआत में 8.25 अरब पौंड की कीमत लगाने के बाद इसे उच्चतम बोली लगाने वाले को बेचना चाहते हैं। अमेरीकी दिग्गजों के पास मैनचेस्टर युनाइटेड के आकार के फुटबॉल क्लब के मालिक होने का कोई अनुभव नहीं है। संभावित बिक्री के लिए एपल आने वाले हफ्तों में बैंकों के साथ बातचीत करेगा।

-एजेंसी/वार्ता/स्पूतनिक

यह भी पढ़े: लचित बोरफुकन ना होते तो आज पूरा पूर्वोत्तर भारत का हिस्सा ना होता: अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *