UAE Foreign Minister 'Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan' welcomed on his arrival in India

UAE के विदेश मंत्री ‘शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान’ भारत पहुंचने पर हुआ स्वागत

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान भारत यूएई चौथी संरचित बैठक में भाग लेने आज नयी दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हैदराबाद हाउस में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

डॉ. जयशंकर ने उनका स्वागत करते हुए कहा, “भारत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री महामहिम शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान का स्वागत करना सदैव प्रसन्नता का विषय है। इस साल ये हमारी चौथी संरचित बैठक है। हम अपनी व्यापक रणनीतिक सहभागिता को आगे बढ़ाएंगे।”

उल्लेखनीय है कि यूएई खाड़ी के देशों में भारत का सबसे बड़ा और विश्व में तीसरे नंबर का व्यापारिक साझीदार है और हाल में अमेरिका, इज़रायल, भारत एवं यूएई के नये चतुष्कोणीय गठजोड़ आई2यू2 में भी निकट सहयोगी हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में भारत एवं यूएई का कुल गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार 72.87 अरब डॉलर था। दोनों देशों के बीच इसी साल मई से व्यापक आर्थिक साझीदारी समझौता (सीईपीए) प्रभावी हुआ है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मोदी के 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटने को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया ‘चुनावी स्टंट’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *